Cooperative Society Intensifies Loan Recovery Efforts in Talgram समिति के किसानों पर 1.86 करोड़ बकाया, पांच बकायादारों की होगी कुर्की, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCooperative Society Intensifies Loan Recovery Efforts in Talgram

समिति के किसानों पर 1.86 करोड़ बकाया, पांच बकायादारों की होगी कुर्की

Kannauj News - तालग्राम की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति ने बकाया ऋण वसूलने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। समिति पर 403 सदस्यों पर 1.86 करोड़ रुपये बकाया हैं। 381 को नोटिस जारी किए गए हैं और पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 9 March 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
समिति के किसानों पर 1.86 करोड़ बकाया, पांच बकायादारों की होगी कुर्की

तालग्राम, संवाददाता। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति ने लक्ष्य के अनुरूप आवंटित ऋण को जमा कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। तालग्राम स्थित सहकारी समिति के 403 सदस्यों पर 1.86 करोड़ बकाया है। 381 को नोटिस जारी किया गया है। ऋण वसूलने के लिए एक लाख से अधिक रुपये के पांच बकायादारों की कुर्की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऋण जमा न करने पर इनकी चल -अचल संपत्ति को नीलाम कर बकाया ऋण को जमा कराया जाएगा। समिति के सचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि समिति द्वारा दिए गए ऋण वसूलने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। समिति पर 32 ग्राम पंचायतें ओर एक नगर पंचायत के सदस्य शामिल हैं। इनमें करीब 6500 किसान सदस्य हैं। जिसमें 2400 किसानों ने वर्तमान सत्र में समिति से पांच करोड़ का फसली ऋण (लोन) ले रखा है। उन्होंने बताया कि ऋण मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक दर पर किसानों को उनकी मांग अनुरूप उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन ब्याज की कितनी कम दर होने के बाद भी किसान लोन को समय से जमा करने में रुचि नहीं ले रहे। वसूली में तेजी लाने के लिए पांच बकायादारों की कुर्की प्रक्रिया शुरू की गई है। 381बकायादारों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।