घरेलू विवाद में जीजा-साले में मारपीट, गिरफ्तार
Kannauj News - तालग्राम में घरेलू विवाद के चलते जीजा और साले के बीच मारपीट हुई। पुलिस को सूचना मिलने पर उप निरीक्षक नीरज शर्मा ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना ग्राम रोहली में हुई, जहां गौरव और अनूप के बीच...

तालग्राम, संवाददाता। घरेलू बात विवाद को लेकर जीजा साले में आपस में मारपीट होने लगी। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आपस में मारपीट करते जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के ग्राम रोहली में घरेलू विवाद को लेकर गौरव पुत्र रामआसरे व गुरसहायगंज कोतवाली के तिगड़ा निवासी अनूप कुमार पुत्र दुर्योधन जोकि रिश्ते में सगे जीजा और साले है। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। गांव में झगड़े की सूचना किसी ने थाना तालग्राम पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक नीरज शर्मा ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।