Family ID Scheme 5911 Applications Received in Kannauj 3323 Approved फैमिली आईडी कार्ड करें फोकस कोई भी न रहे वंचित: डीएम, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFamily ID Scheme 5911 Applications Received in Kannauj 3323 Approved

फैमिली आईडी कार्ड करें फोकस कोई भी न रहे वंचित: डीएम

Kannauj News - कन्नौज में 'एक परिवार, एक पहचान' योजना के तहत 5911 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3323 स्वीकृत और 2386 अस्वीकृत हैं। 202 आवेदन अभी लंबित हैं। जिलाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों का समय पर निस्तारण करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 1 May 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
फैमिली आईडी कार्ड करें फोकस कोई भी न रहे वंचित: डीएम

कन्नौज, संवाददाता। फैमिली आईंडी “एक परिवार, एक पहचान“ योजना के तहत जारी किया जाता है। यह कार्ड परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देता है। अभी तक तहसील और ब्लॉकों में कुल 5911 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 3323 आवेदन स्वीकृत एवं 2386 आवेदन अस्वीकृत हो चुके हैं। जबकि 202 आवेदन अभी तक लंबित हैं। लंबित आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाये। साथ ही अस्वीकृत आवेदनों का कारण भी स्पष्ट किया जाये। कोई भी फैमिली आईंडी कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। फैमिली आईडी से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में फैमिली आईडी, किसान सम्मान निधि योजना एवं फॉर्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए दिए।

उन्होनें कहा कि फैमिली आईडी योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन में 16725 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष 2073 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 37976 एवं मनरेगा का 22562 सहित कुल 60538 लक्ष्य है। जिसमें अब तक 1524 आवेदन आए हैं। जबकि 1203 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। लाभार्थियों को चिन्हित कर उनकी फैमिली आईडी बनायी जायें। फैमिली आईडी बनाने पर फोकस किया जाए। बीडीओ, सचिवों के साथ बैठक कर ब्रीफ करें, और साप्ताहिक रिपोर्ट दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उपजिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी वीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।