Free Animal Infertility Camp Held in Firozpur Talgram पशु बांझपन निवारण शिविर में 50 पशुओं का इलाज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFree Animal Infertility Camp Held in Firozpur Talgram

पशु बांझपन निवारण शिविर में 50 पशुओं का इलाज

Kannauj News - तालग्राम के ग्राम पंचायत फिरोजपुर में गुरुवार को पशु बांझपन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा 50 से अधिक पशुओं का इलाज किया गया और निःशुल्क दवा वितरित की गई। पशु चिकित्सा अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 14 Feb 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
पशु बांझपन निवारण शिविर में 50 पशुओं का इलाज

तालग्राम, संवाददाता। विकास खंड तालग्राम के ग्राम पंचायत फिरोजपुर में गुरुवार को पशु बांझपन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चार दर्जन से अधिक पशुओं का विशेषज्ञों द्वारा इलाज कर निःशुल्क दवा वितरण गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकराल सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार फरवरी माह में पशु कल्याण जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बांझपन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 50 से अधिक पशुओं का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज कर निःशुल्क दवा दी गई। पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने बताया कि पशुओं के बांझपन के कारण पशु पालकों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। पशुओं को संतुलित आहार कारण जननांग का पूर्ण विकास नही हो पाता। जिसकी वजह से पशु विलंभ से गर्भ धारण करते है या बांझपन का शिकार हो जाते है। बार-बार कृतिम गर्भाधान से पशुओं भी पशुओं में बांझपन आ जाता है। ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए पशु कल्याण एवं बांझपन निवारण शिविर आयोजित कर पशु पालकों को जागरुक किया जाता है। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में पशु पालक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।