मुख्य चिकित्सकों को हायर करने के दिए निर्देश
Kannauj News - छिबरामऊ में सौ शैय्या अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने कहा कि अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट और आर्थो जैसे मुख्य चिकित्सकों की कमी है। उन्होंने निर्देश दिया कि डॉक्टरों की...

छिबरामऊ। सौ शैय्या अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अस्पताल में मुख्य चिकित्सकों की कमी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जैसे गायनोलॉजिस्ट और आर्थो जैसे मुख्य चिकित्सकों को हायर करने के सीएमएस को निर्देश दिए। अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ऐसे कतई नहीं होना चाहिए। बाहर से दवाएं लिखे जाने पर डीएम ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सभी दवाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में बाहर से दवा लिखने का कोई औचित्य नहीं। डिजिटल एक्स-रे न होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह एक टेक्नीकल ईशू है। वह भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं में सुधार करें। मरीजों को हर संभव बेहतर सुविधाएं, व्यवस्थाएं और इलाज मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।