Inspection of 100-Bed Hospital Reveals Need for Specialist Doctors and Better Facilities मुख्य चिकित्सकों को हायर करने के दिए निर्देश, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsInspection of 100-Bed Hospital Reveals Need for Specialist Doctors and Better Facilities

मुख्य चिकित्सकों को हायर करने के दिए निर्देश

Kannauj News - छिबरामऊ में सौ शैय्या अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने कहा कि अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट और आर्थो जैसे मुख्य चिकित्सकों की कमी है। उन्होंने निर्देश दिया कि डॉक्टरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 16 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य चिकित्सकों को हायर करने के दिए निर्देश

छिबरामऊ। सौ शैय्या अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अस्पताल में मुख्य चिकित्सकों की कमी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जैसे गायनोलॉजिस्ट और आर्थो जैसे मुख्य चिकित्सकों को हायर करने के सीएमएस को निर्देश दिए। अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ऐसे कतई नहीं होना चाहिए। बाहर से दवाएं लिखे जाने पर डीएम ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सभी दवाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में बाहर से दवा लिखने का कोई औचित्य नहीं। डिजिटल एक्स-रे न होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह एक टेक्नीकल ईशू है। वह भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं में सुधार करें। मरीजों को हर संभव बेहतर सुविधाएं, व्यवस्थाएं और इलाज मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।