Inspection of Playground and Cremation Site in Mighouli BDO Issues Show Cause Notice to Secretary अधूरा काम मिलने पर सचिव को नोटिस जारी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsInspection of Playground and Cremation Site in Mighouli BDO Issues Show Cause Notice to Secretary

अधूरा काम मिलने पर सचिव को नोटिस जारी

Kannauj News - छिबरामऊ के ग्राम पंचायत मिघौली में खेल मैदान और अंत्येष्टि स्थल का निर्माण चल रहा है। बीडीओ दीपांकर आर्य ने निरीक्षण के दौरान खेल मैदान में पिलर न होने और समतलीकरण का कार्य अधूरा पाए जाने पर सचिव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 1 May 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
अधूरा काम मिलने पर सचिव को नोटिस जारी

छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत मिघौली में खेल मैदान और अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। बीडीओ ने निरीक्षण करते हुए खेल मैदान का कार्य संतोषजनक न मिलने पर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। मंगलवार को बीडीओ दीपांकर आर्य क्षेत्र के ग्राम मिघौली में बन रहे खेल मैदान व अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इसमें खेल मैदान में अभी तक पिलर नहीं लगाए गए हैं। मैदान के समतलीकरण का कार्य भी नहीं किया गया। इस पर बीडीओ भड़क गए और सचिव बन्नाम सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

इसके बाद उन्होंने अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया। इसमें शांति स्थल, श्रद्धा स्थल, स्टोर रूम व शौचालय का स्ट्रक्चर तो तैयार मिला, लेकिन इसकी फर्श व रंगाई पुताई का कार्य अधूरा मिला। बीडीओ ने सचिव को शीघ्र ही यह कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। बीडीओ दीपांकर आर्य ने बताया कि उन्होंने मिघौली में खेल मैदान व अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया था। खेल मैदान के कार्य में धीमी प्रगति पर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।