Kanpur District DM Ashutosh Mohan Agnihotri Directs Swift Resolution of Pending Cases मामलों को लंबित रखने वाले लेखपालों की होगी मॉनिटरिंग, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKanpur District DM Ashutosh Mohan Agnihotri Directs Swift Resolution of Pending Cases

मामलों को लंबित रखने वाले लेखपालों की होगी मॉनिटरिंग

Kannauj News - कन्नौज के जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने लंबित वादों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र समय से जारी होने चाहिए और वसूली की प्रगति में सुधार लाना चाहिए। सभी विभागों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 10 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
मामलों को लंबित रखने वाले लेखपालों की होगी मॉनिटरिंग

कन्नौज l पांच साल से अधिक लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। चरित्र, वरासत, हैसियत आदि प्रमाण पत्रों को समय से जारी किया जाये। इस कार्य में लेखपाल की मानीटरिंग की जाये। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि वसूली की प्रगति में सुधार लाया जाये। वसूली की पूर्ण जानकारी तहसीलदार को होनी चाहिए। धारा 80 के प्रकरणों को ध्यानपूर्वक निस्तारित करें। एंटी भूमाफिया पोर्टल पर सही फीडिंग एवं आरसीसीएमएस पोर्टल पर वादों की संख्या सही दर्ज हो। डीएम ने कहा कि फैमिली आईडी के कार्य में गति लायी जाये। उन्होंने आईजीआरएस की खराब स्थिति मिलने पर सुधार लाने के निर्देश दिये।

कहा कि कृषक दुघर्टना बीमा योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसमें कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। वाणिज्यकर एवं खनन व स्टाम्प अपनी स्थिति में सुधार लाये। नायब तहसीलदार राजस्व वादों का रोस्टर बनाकर प्रकरणों का निस्तारण करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।