फुटपाथ का सीमांकन होते ही अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
Kannauj News - छिबरामऊ में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। फुटपाथ का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। नगर में पहले भी कई बार ऐसे अभियान चल चुके हैं, लेकिन प्रभावी परिणाम नहीं...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर स्थानीय प्रशासन का रुख कड़ा हुआ है। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किए जाने से पहले पालिका प्रशासन ने फुटपाथ का सीमांकन कराना शुरू कर दिया है। पालिका की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान कई बार चलाया जा चुका है, लेकिन कभी भी इसका प्रभावी असर दिखाई नहीं देता है। जिस दिन अभियान चलता है। उस दिन तो आरोप-प्रत्यारोप के साथ कुछ असर दिखता है, लेकिन अगले ही दिन से स्थितियां फिर वैसी हो जाती हैं। बढ़े हुए अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए पालिका प्रशासन ने एक बार फिर से अतिक्रमण को लेकर योजना तैयार की है। सोमवार को अतिक्रमण को लेकर प्रचार-वाहन से शहर में मुनादी कराई गई। साथ ही हिदायत दी गई कि लोग अपना बढ़ा हुआ अतिक्रमण स्वत: हटा लें। इसके साथ ही फुटपाथ का सीमांकन कर लाल चिन्ह भी लगाए गए। पालिका की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उधर, इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुकान के अस्थाई निर्माण से चार फुट काटीनशेड डाला जा सकता है। टीनशेड के नीचे कोई पोल नहीं रहेगा। टीनशेड में कोई भी सामान नहीं टांगा जाएगा। दुकान के बाहर नाली पर सुविधा के तौर पर सिर्फ फोल्डिंग वाला लोहे का जाल रखवा सकते हैं, जिसे दुकान बंद करने के बाद उठा दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
होर्डिंग निर्माताओं को जारी किए जाएंगे नोटिस
छिबरामऊ। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर नगर सीमा के अंतर्गत अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंगों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सौरिख रोड, तालग्राम रोड, विशुनगढ़ रोड आदि पर चलाए गए अभियान में 48 होर्डिंग हटाई गईं। उन्होंने बताया कि होर्डिंग बनाने वाली फर्मों को नोटिस जारी किए जाएंगे। अब बिना अनुमति के कोई भी फर्म कहीं पर भी पालिका क्षेत्र अंतर्गत होर्डिंग नहीं लगा पाएगी। यदि ऐसा किया जाता है, तो संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।