Mosquito Menace in Talgram Residents Demand Fogging Amid Climate Change मच्छरों के आतंक से परेशान लोगों को फागिंग का इंतजार, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMosquito Menace in Talgram Residents Demand Fogging Amid Climate Change

मच्छरों के आतंक से परेशान लोगों को फागिंग का इंतजार

Kannauj News - तालग्राम में मौसम परिवर्तन के साथ मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। दिन-रात मच्छर लोगों का जीना मुश्किल कर रहे हैं। नगर में फॉगिंग की कमी के कारण मच्छर तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग नगर पंचायत से फॉगिंग की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 19 March 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
मच्छरों के आतंक से परेशान लोगों को फागिंग का इंतजार

तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम, संवाददाता। मौसम परिवर्तन होने के साथ नगर में मच्छरों ने तांडव करना शुरू कर दिया है। दिन हो या रात मच्छरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोग नगर में फँगिंग होने का इंतजार कर रहे है। इन दिनों नगर में मच्छरों का प्रकोप सर चढ़कर बोल रहा है। रात हो या दिन, घर हो या दुकान मच्छरों ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। लोगों को कहना है कि मौसम परिवर्तन के बाद नगर में अभी तक एक बार भी फाॅगिंग न होने के कारण मच्छर काफी तेजी से पनप रहे हैं। मच्छरों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। तालग्राम नगर में 11 वार्ड हैं और यहां की आबादी करीब 30 हजार के आसपास है। जिससे मच्छरों का आतंक पूरे नगर में चरम पर है। हालत यह है कि मच्छरों से परेशान लोगों का खुले में टहलना, घूमना, सोना तक दुश्वार हो गया है। संचारी रोग अभियान चलने के बावजूद नगर की साफ-सफाई, फाॅगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि सबकुछ ठप है। जिसके चलते लोग परेशान हैं। लोगों ने नगर पंचायत से मच्छरों से निजात पाने के लिए फॉगिंग कराए जाने की मांग की है। चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान ने बताया कि समय-समय पर नगर में फॉगिंग कराई जाती है। जल्द ही पूरे नगर में दोबारा फॉगिंग कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।