Overloading in Auto Rickshaws Leads to Frequent Accidents in Gursahayganj ओवरलोडिंग से से बाज नहीं आ रहे ऑटो ई-रिक्शा, पुलिस मूक दर्शक, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsOverloading in Auto Rickshaws Leads to Frequent Accidents in Gursahayganj

ओवरलोडिंग से से बाज नहीं आ रहे ऑटो ई-रिक्शा, पुलिस मूक दर्शक

Kannauj News - गुरसहायगंज में ऑटो ई-रिक्शा की ओवर लोडिंग के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। पुलिस कर्मियों के सामने भी यह वाहन मानक से अधिक सवारियां भर रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 10 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोडिंग से से बाज नहीं आ रहे ऑटो ई-रिक्शा, पुलिस मूक दर्शक

गुरसहायगंज, संवाददाता। ऑटो ई- रिक्शा में ओवर लोडिंग से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उनकी ओवर लोडिंग के प्रति अनदेखी बरती जा रही है। इससे ओवर लोडिंग को बढ़ावा मिल रहा है। अमूनन देखा जाता है कि नगर के जीटी रोड चौराहे व तिराहे पर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। इन पुलिस कर्मियों के सामने ही ऑटो व ई- रिक्शा ओवर लोडिंग करके फर्राटे भर रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों के सामने ई -रिक्शा व ऑटो अपने वाहनों में ठूस कर सवारी भर रहे हैं। इन्हें रोक-टोक न होने के कारण इनकी मनमानी को बढ़ावा मिल रहा है।

आए दिन ओवर लोड वाहनों से हादसे भी हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। जीटी रोड चौराहे पर पुलिस चौकी के समीप ऑटो ई -रिक्शा खड़े होकर सवारियां भरते हैं। इन ऑटो और ई -रिक्शा में कितनी सवारी भरी जा रही है इसे नजर अंदाज किया जा रहा है। यहां तक कि पुलिस कर्मी खड़े रहते हैं। और मानक से कहीं ज्यादा सवारियां ऑटो व ई- रिक्शा भर रहे हैं। देखने में तो यहां तक आया है कि पुलिस कर्मी खड़े होकर सवारियां भरवा कर ऑटो रवाना करते हैं। ओवर लोडिंग के कारण आए दिन हादसे भी सामने आ रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन से ऑटो ई- रिक्शा पर ओवर लोडिंग रोके जाने की मांग की है। इस संबंध में टीएसआई अरशद अली का कहना है कि चेकिंग के दौरान वाहन ओवर लोड पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।