सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन
Kannauj News - छिबरामऊ में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने सुनैना चौहान को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किया है। वह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों से जनसंपर्क कर रही हैं...

छिबरामऊ, संवाददाता। भले ही विधानसभा चुनाव में अभी लंबा समय हो, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अभी से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को सक्रिय कर दिया गया है। वह संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर लोगों से जनसंपर्क में जुटी हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र की छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने सुनैना चौहान को लखनऊ से विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बनाकर भेजा है। उन्होंने यहां लोगों से जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान विशुनगढ़ रोड पर कुसुम क्लीनिक पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है। हर बूथ पर पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही बूथ, जोन और सेक्टर प्रमुखों के साथ सामजस्य बिठाकर हरहाल में इस बार पार्टी प्रत्याशी की फतह का तानाबाना बुना जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सत्ताधारी दल के लोग बजाय विकास कार्य कराने के जमीनों पर अवैध कब्जे कराए जा रहे हैं। आम आदमी बुरी तरह परेशान है। सपा कार्यकर्ताओं का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्त आने पर इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि वह निराश न हों, आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बुरी मेहनत से पार्टी को मजबूत बनाने और सपा कार्य में कराए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान अनामिका अग्रवाल, डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह यादव, मीडिया प्रभारी अंकुर यादव, डॉ.जैनेंद्रप्रताप सिंह, सतीश यादव, अंशूल शाक्य, धनपाल यादव, चंदन दिवाकर, डॉ.शेर सिंह यादव, अयूब खान व हाशिम अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।