अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने किया निरीक्षण
Kannauj News - तालग्राम में एसडीएम ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा और रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत पर निरीक्षण किया। शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने अवैध कब्जा हटाने के लिए 15 दिनों का समय दिया और कार्रवाई की...

तालग्राम, संवाददाता। ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा व रास्ता अवरुद्ध की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने अवैध कब्जा न हटाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। सिलुआपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रामबरन पाल ने बताया कि गांव के अवधेश, पिंटू व उनके परिवारी जन ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने के साथ आने जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने ग्रामीणों के साथ तहसील समाधान दिवस पर की थी। रविवार को एसडीएम ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। शिकायत सही पाए जाने पर अवैध कब्जा न हटाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उप जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अवैध कब्जेदारों को कब्जा हटाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। कब्जा न हटाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।