Thana Samadhan Divas Effective Resolution of Complaints by ADM Ashish Kumar Singh छह शिकायतों में चार का हुआ मौके पर निस्तारण, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsThana Samadhan Divas Effective Resolution of Complaints by ADM Ashish Kumar Singh

छह शिकायतों में चार का हुआ मौके पर निस्तारण

Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 10 May 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
छह शिकायतों में चार का हुआ मौके पर निस्तारण

तिर्वा, संवाददाता। थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित होनी चाहिए। शिकायतों के निस्तारण के लिए बिना भेदभाव उसकी जांच कर जिम्मेदार कर्मचारी उनका निस्तारण करें। यह बात समाधान दिवस में सुनवाई करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कही। शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने की। थाना समाधान दिवस में छह फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई। मनीपुर्वा की राधा देवी पत्नी शिवपाल ने शिकायत में कहा कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनकी जमीन पर गांव के लोग कब्जा किए हुए हैं।

प्रार्थिनी ने अपने खेत में झोपड़ी डालकर आवास बना रखा है। पिछले महीने दबंगो द्वारा उसे भी फेक दिया गया है। ऐसे लोगों पर राधा देवी ने सख्त कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ अवंतीबाई नगर के राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र स्व. गंगाराम वर्मा ने शिकायत की है कि उनकी भूमि कनौली ग्राम में स्थिति है। गांव के नेकराम, राजेन्द्र एवं रामपाल ने उनकी भूमि को जोत लिया है। मना करने पर लड़ाई झगडे पर अमादा हो गए हैं। दोनो शिकायतों के विपक्षियों पर बुलाकर मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी डा. प्रियंका वाजपेई तहसीलदार अवनीश कुमार, कोतवाल वीरेन्द्र विक्रम सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।