विद्युत कटौती से चौपट हो रही फसल, किसान परेशान
Kannauj News - कन्नौज में अघोषित विद्युत कटौती ने किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। फसलों की सिंचाई समय पर न होने से मेहनत और लागत बर्बाद हो रही है। गर्मी में सब्जी और मक्का की फसल को अधिक पानी की जरूरत होती...

कन्नौज, संवाददाता। ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। फसलों की सिंचाई समय से नहीं हो पा रही है। लिहाजा कड़ी मेहनत और गाढ़ी कमाई लगाकर तैयार की फसल पानी के अभाव में बर्बाद होती देख किसान खासा परेशान हैं। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। बिजली व्यवस्था की बदहाली के चलते किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। दिनों दिन बढ़ रही गर्मी में फसलों को भी अधिक से सिंचाई की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में बोई जाने वाली सब्जी एवं मक्का की फसल में अन्य फसलों की अपेक्षा अधिक पानी की आवश्यकता रहती है । ऐसे में जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। हजारों रुपए की लागत और कड़ी मेहनत के बाद फसल बुवाई करने के बावजूद समय से सिंचाई न होने पर फसल सूख रही है। किसानों को लागत के अनुरूप उपज नहीं मिल पाती। लिहाजा किसान को घाटा उठाना पड़ता है। जिले का छोटा किसान सबसे ज्यादा परेशान है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए कर्जा लेकर फसल की बुवाई करने वाले किसान को घटा उठाने की क्षमता नहीं रहती । इन किसानों के लिए विद्युत कटौती बड़ी मुसीबत बनी हुई है। कई बार लोकल फाल्ट के चलते बिजली कटौती होती है। तो शेड्यूल के मुताबिक रूरल एरिया में विद्युत सप्लाई नहीं दी जाती । जबकि शासन स्थल से किसानों को पर्याप्त बिजली देने का फरमान जारी किया गया है। बावजूद इसके नियमित रूप से बिजली सप्लाई न होने से सिंचाई के अभाव में किसान की फसल बर्बाद हो रही है।
कोट
पहले ग्रामीण अंचलों में शेड्यूल के मुताबिक 10 घंटे ट्यूबवेल को विद्युत सप्लाई दी जाती थी। अब कटौती के बाद 7 घंटे सप्लाई दी जा रही है। जिले में तकरीबन 18115 ट्यूबवेल कनेक्शन हैं। इनमें भी अधिकांश लोगों के बिल बकाया है । - राजीव कुमार अधीक्षण अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।