डीजे संचालक और चालक को बेरहमी से पीटा, एक गंभीर
Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। दुकान के सामने सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने पर विवाद हो गया। दुकान पर मौजूद चार लोगो ने ट्रैक्टर चालक और डीजे संचालक को सड़

तालग्राम, संवाददाता। दुकान के सामने सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने डीजे संचालक और ट्रैक्टर चालक को दुकान में बंद कर लाठी-डंडे और कंछुला से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर दुकानदार और समेत एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया। थाना क्षेत्र के ग्राम रनवा निवासी ट्रैक्टर चालक श्याम सुंदर प्रजापति और चौखटा निवासी डीजे संचालक मनोज कुमार के साथ एक श्रीमद्भागवत कथा समापन यात्रा पर गए थे। बताया कि बुधवार की शाम वापस लौटते समय नगर के मुख्य चौराहा के छिबरामऊ रोड पर स्थित एक मिठाई की दुकान के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर घर का सामान खरीदने लगे, इतने में एक दुकानदार गाली देने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो मिठाई की दुकान में खींचकर अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर मारपीट की, चालक को बचाने आए डीजे संचालक मनोज कुमार को भी दुकान में बंद कर लाठी-डंडे और कंछुला से बेहरहमी पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चालक श्यामसुंदर की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुकानदार समेत एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।