डांस के लेकर बारातियों व जनातियों में बवाल
Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह के दौरान

तालग्राम, संवाददाता। नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर जमकर बवाल हुआ। जनातियों और बारातियों ने एक दूसरे की पिटाई कर दी। आरोप है कि जनातियों बारात में आए पांच वाहनों के शीशे तोड़ दिए। दोनों पक्षों की मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। गेस्ट हाउस में बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। शादी में बारातियों की पिटाई से नाराज दूल्हा बिना शादी कार्यक्रम के बारातियों के साथ वापस घर लौट गया।
थाना सौरिख के ग्राम चटोरापुर निवासी योगेंद्र वर्मा की पुत्री पूनम की शादी थाना इंदरगढ़ के ग्राम पकड़िया (सिरसा) निवासी शिवम पुत्र बालकराम राजपूत के साथ तालग्राम नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में होनी थी। गुरुवार की देर राम दूल्हा शिवम वर्मा बारात लेकर नगर के निजी गेस्ट हाउस पहुंचा। द्वारचार व बरात अगवानी के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर बराती और जनाती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ है। बताया गया कि दो बाइक सवार डीजे के सामने स्टंट कर रहे थे। बाइक से स्टंट करने के दौरान एक बराती घायल हो गया। जिसके कारण बवाल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। कन्या पक्ष से एक व वर पक्ष से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेस्ट हाउस में पुलिस बल तैनात कर दिया। बारातियों की पिटाई से नाराज दूल्हा बिना शादी कार्यक्रम के बारात लेकर वापस लौट गया। दूल्हे के चाचा का आरोप है कि जनातियों ने बारात में आए पांच वाहनों के शीशे तोड़ दिए।दोनों पक्षों की पंचायत के बाद दूल्हा घर से वापस गेस्ट हाउस लौटा। शुक्रवार की दोपहर में दूल्हा, दुल्हन की भावरें डलवा कर शादी कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि शांति व्यवस्था के तहत तीन लोगों को थाना में बैठाया गया था। शादी कार्यक्रम के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।