अंकल कहने पर डिलीवरी बॉय को बेल्ट से पीटा
Kanpur News - कल्याणपुर में एक युवक ने डिलीवरी बॉय को 'अंकल' कहने पर बेल्ट से पीट दिया। घटना के बाद डरे हुए डिलीवरी बॉय ने रावतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की...

कल्याणपुर, संवाददाता अंकल कहने पर भड़के एक युवक ने डिलीवरी बॉय को बेल्ट से बेरहमी से पीट दिया। रोशन नगर में हुई इस घटना के बाद डरे डिलीवरी बॉय ने रावतपुर थाने में तहरीर दी। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शास्त्री नगर निवासी दिव्यांशु गुप्ता एक कंपनी में डिलीवरी बॉय है। 16 मई की रात वह डिलीवरी के लिए गया था। आरोप है कि परचून की दुकान के पास खड़े युवक को अंकल कहकर उसने पता पूछा। जिस पर भड़के युवक ने बेल्ट निकालकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद युवक उसे धमकाता हुआ वहां से चला गया। इलाकाई लोगों ने युवक के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।