Elderly Man Abandoned by Daughter and Son-in-Law at Bidhnu CHC After Seeking Medicine बुजुर्ग को बिधनू सीएचसी में छोड़ कर गायब हो गए बेटी-दामाद, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsElderly Man Abandoned by Daughter and Son-in-Law at Bidhnu CHC After Seeking Medicine

बुजुर्ग को बिधनू सीएचसी में छोड़ कर गायब हो गए बेटी-दामाद

Kanpur News - बुधवार को बिधनू सीएचसी में एक बुजुर्ग को उसकी बेटी और दामाद एंबुलेंस से लाए। दवा खरीदने का बहाना बनाकर वे अस्पताल से बाहर निकले और वापस नहीं आए। सीएचसी प्रभारी ने बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार देकर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग को बिधनू सीएचसी में छोड़ कर गायब हो गए बेटी-दामाद

बिधनू सीएचसी में बुधवार दोपहर बुजुर्ग को लेकर एंबुलेंस से आए बेटी-दामाद दवा खरीदने की बात कह अस्पताल से निकले, फिर नहीं लौटे। बुजुर्ग की हालत देख सीएचसी प्रभारी ने बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार दिलवाते हुए पुलिस को सूचना दी और हैलट रेफर कर दिया। गोविंदनगर बी ब्लॉक निवासी सुरेश को पनकी के पतेहुरी निवासी बेटी और दामाद दीपक 108 एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी लेकर आए थे। नाम पता नोट कराने के बाद बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार होने लगा तो दोनों दवा लेने की बात कह अस्पताल से निकल गए और देर तक नहीं लौटे। बुजुर्ग के पास मोबाइल भी नहीं था। इसके बाद सीएचसी प्रभारी ने बिधनू पुलिस को सूचना दी तो थाने से एक सिपाही पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग को एसाइटिस (पेट फूला) होने की समस्या थी। उधर, बिधनू पुलिस ने पनकी पुलिस से संपर्क किया है, ताकि पता चल सके कि दंपति ने बुजुर्ग को अकेले क्यों छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।