केडीए की जमीन बेचकर की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज
Kanpur News - केडीए की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रवि कुमार ने दलाल धीरज के माध्यम से श्वेता चौधरी से 40 गज का भूखंड खरीदा था। जब निर्माण के लिए गए, तो...

केडीए की जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। विजयनगर निवासी रवि कुमार ने रावतपुर में दलाल धीरज कुमार के आश्वासन पर श्वेता चौधरी से 40 गज का भूखंड खरीदा था। मई 2023 में रवि जब इस प्लॉट पर निर्माण करने गए तो केडीए ने इसे अपनी जमीन बता उनके ऊपर कारवाई करने की चेतावनी दी। जिस पर उन्होंने रावतपुर थाने में भूखंड स्वामी श्वेता चौधरी, दलाल धीरज कुमार और जमीन की गलत चेन डीड दिखाने वाले राणा प्रताप नगर निवासी रामकिशोर कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी।
डीसीपी वेस्ट के निर्देश पर डेढ़ साल बाद रावतपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है ।रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज के मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।