Investigation Launched into Fake Smart Meters Found in Chaman Ganj फर्जी मीटर के मामले में ईईएसएल व जीनस कंपनी से होगी पूछताछ, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsInvestigation Launched into Fake Smart Meters Found in Chaman Ganj

फर्जी मीटर के मामले में ईईएसएल व जीनस कंपनी से होगी पूछताछ

Kanpur News - चमनगंज में दो फर्जी स्मार्ट मीटर पकड़े गए हैं, जिसके बाद ईईएसएल और जीनस कंपनी से पूछताछ की जाएगी। मीटरों की जांच के निर्देश केस्को एमडी ने दिए हैं। फर्जी मीटर जीनस कंपनी के हैं, जबकि ईईएसएल ने क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी मीटर के मामले में ईईएसएल व जीनस कंपनी से होगी पूछताछ

चमनगंज में पकड़े गए दो फर्जी स्मार्ट मीटर के मामले में अब ईईएसएल और जीनस कंपनी से पूछताछ होगी। चमनगंज में ईईएसएल कंपनी की ओर से लगाए गए स्मार्ट मीटरों को चेक कराया जाएगा। डायरेक्टर कॉमर्शियल लैब, मीटर नंबर और कम्युनिकेशन स्टेटस को चेक कराएंगे। उनको केस्को एमडी ने जांच सौंपी है। पूरे इलाके में ईईएसएल कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाए हैं। जबकि फर्जी मीटर जीनस कंपनी के मिले। फिलहाल फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। चेकिंग के दौरान चप्पल कारोबारी अनीस और मोहम्मद अहमद के घर पर जीनस कंपनी के दो फर्जी स्मार्ट मीटर लगे हुए पाए गए।

जबकि उनका केस्को से कोई कनेक्शन नहीं था। अब पूरे मामले की जांच के निर्देश केस्को एमडी ने दिए हैं। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि चमनगंज समेत शहर में 1.56 लाख स्मार्ट मीटर ईईएसएल कंपनी ने एलएंडटी के लगवाए हैं। मौके पर मिला फर्जी स्मार्ट मीटर जीनस कंपनी का है। इसलिए उतारे गए मीटरों की जांच के साथ लगे सभी मीटरों की जांच करानी होगी। पूरी जांच डायरेक्टर कॉमर्शियल को दी है। चमनगंज थाने में फर्जी मीटर लगवाने वाले और लगाने वाले उमेश सभी के खिलाफ फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।