रोजगार मेले में 192 छात्रों को मिली जॉब
Kanpur News - कानपुर में वीएसएसडी कॉलेज में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 10 कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें 1200 छात्रों ने आवेदन किया। 450 पदों के लिए 192...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। वीएसएसडी कॉलेज में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सीडीसी निदेशक प्रो. राजेश कुमार ने मेले का शुभारंभ किया। मेले में 10 कंपनियों ने हिस्सा लिया। आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस, बीएसएस एजुकेशन, एलएंडटी, ऑल डीजी, जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेटीएम, गूगल पे, एसबीआई, जस्ट डॉयल, आरइच डॉयल आदि प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 450 पदों के सापेक्ष 1200 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। इसमें साक्षात्कार के आधार पर 192 छात्र-छात्राओं को आकर्षक पैकेज पर जॉब ऑफर की गई। संचालन प्रीति जायसवाल व संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक ने किया। इस मौके पर डॉ. नीरू टंडन, प्रो. मंजू लता, प्रो. जया मिश्र, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।