Kanpur Metro Corridor-2 Tunnel Work Begins with Gomti TBM Launch रावतपुर से डबल पुलिया तक मेट्रो टनल बनाने की शुरुआत, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Metro Corridor-2 Tunnel Work Begins with Gomti TBM Launch

रावतपुर से डबल पुलिया तक मेट्रो टनल बनाने की शुरुआत

Kanpur News - रावतपुर से डबल पुलिया तक मेट्रो टनल बनाने की शुरुआत रावतपुर से डबल पुलिया तक मेट्रो टनल बनाने की शुरुआत

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 2 May 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
रावतपुर से डबल पुलिया तक मेट्रो टनल बनाने की शुरुआत

कानपुर। मेट्रो के कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के करीब 4.10 किमी लंबे रावतपुर से डबल पुलिया अंडरग्राउंड सेक्शन की डाउनलाइन का काम शुरू हो गया। शुक्रवार को रावतपुर में गोमती टनल बोरिंग मशीन को डबल पुलिया तक सुरंग बनाने के लिए लॉंच किया गया। यह टीबीएम डाउनलाइन पर पहले रावतपुर से काकादेव स्टेशन तक और फिर काकादेव से डबल पुलिया स्टेशन तक टनल का निर्माण करेगी। इसकी अप लाइन पर पार्वती टीबीएम से सुरंग बनाई जा रही है। गोमती टीबीएम को रावतपुर में लॉन्च करने से कुछ दिनों पहले से इसके सभी हिस्सों को 15 मीटर गहरे लॉन्चिंग शाफ्ट में जमीन के नीचे उतारने की प्रक्रिया चल रही थी।

इस मशीन के सभी हिस्सों को कंपनीबाग चौराहा के निकट स्थित रिट्रीवाल शाफ्ट से निकालकर रावतपुर स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में लोअर किया गया, जिसके बाद इसके सभी घटकों के असेंबलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया, कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन के साथ-साथ कॉरिडोर-2 का सिविल निर्माण काम भी तेजी से चल रहा है। रावतपुर से काकादेव स्टेशन तक लगभग 780 मीटर लंबे टनल का निर्माण करेगी। काकादेव स्टेशन पहुंचने पर मशीन को एक सिरे से दूसरे तक ड्रैग किया जाएगा। उसके बाद यह मशीन डाउनलाइन पर आगे डबल पुलिया स्टेशन तक लगभग 1020 मीटर टनल का निर्माण पूरा करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।