हीट वेव से बचने को बनेंगे कोल्ड शेल्टर होम, लगेंगे वाटर कूलर
Kanpur News - ::::फोटो - डीएम ने अधिकारियों संग समाजसेवी संस्थाओं संग की बैठक - 21 जून

::::फोटो - डीएम ने अधिकारियों संग समाजसेवी संस्थाओं संग की बैठक
- 21 जून को बेहतर काम वाले सम्मानित होंगे पांच संस्था व पांच व्यक्ति
कानपुर, प्रमुख संवाददाता
सर्दियों की तरह गर्मी से बचने के लिए भी शहर में पहली बार कोल्ड शेल्टर होम बनाए जाएंगे। हीट वेव को लेकर आ रहे अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि सर्दियों में बनने वाले शेल्टर होम्स की तर्ज पर कोल्ड शेल्टर होम बनाए जाएंगे। साथ ही, मुख्य चौराहों, व्यस्तम बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि पर ट्रैफिक बाधित किए बिना उपयुक्त स्थान पर पेयजल के लिए वाटर कूलर, शेड व बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। जिसमें विभिन्न समाज सेवी संस्था, एनजीओ, व्यापार मंडल मदद करेंगे।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, औद्योगिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में आम जन मानस को तत्काल हिट-वेव से राहत पहुंचाने के लिए मुख्य चौराहों, बाजारों आदि में वाटर कूलर, पौशाला एवं आस्थाई कोल्ड शेल्टर होम बनाएं। जिससे हीट वेव से प्रभावित व्यक्ति को त्वरित राहत मिल सके। डीएम ने बैठक में मौजूद सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि कोल्ड शेल्टर होम बनाने के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर तुरंत जानकारी दें। जिससे अपर नगर आयुक्त व एडीएम वित्त त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमति प्रदान कर सकें। डीएम ने कहा कि 21 जून को हीट वेव व गर्मी में बचाव के लिए बेहतर कार्य करने वाली पांच संस्था और पांच व्यक्तियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने सभी शहरवासियों से भी घरों की छत या घर के बाहर पशु-पक्षियों के लिए पानी का पर्याप्त इंतजाम करने की अपील की। एडीएम वित्त राजेश कुमार, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग अजनीश, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव समेत विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रोटरी बनाएगा शेल्टर होम, लगाएगा 15 आरओ-वाटर कूलर
हीट वेव को लेकर डीएम कार्यालय में हुई बैठक के बाद रोटरी क्लब ने शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जसबीर सिंह भाटिया, डीसी शुक्ला, गौरव अग्रवाल जैन, सतबीर सिंह, रवि दयाल और नित्या चावला ने क्लब की ओर से विभिन्न सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी रोटरी क्लब मिलकर कम से कम 15 पेयजल वाटर कूलर, आरओ सिस्टम के साथ लगवाएंगे। इसके अलावा एक ओवरहेड टैंक के साथ पूर्ण ड्रिंकिंग वाटर सिस्टम शास्त्री नगर में लगवाया जाएगा। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए एक समर शेल्टर होम भी बनवाया जाएगा। जागरूकता के लिए भी रोटेरियन प्रयासरत रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।