जमीन के विवाद में युवक से मारपीट, रिपोर्ट
Kanpur News - जमीन के विवाद में युवक से मारपीट, रिपोर्ट जमीन के विवाद में युवक से मारपीट, रिपोर्ट

चकेरी। कोयलानगर में जमीन के विवाद में आरोपितों ने युवक को फोन कर बुलाया और मारपीट की। साथ ही जमीन पर दोबारा आने को लेकर धमकाया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चकेरी के गांधीग्राम निवासी रितेन्द्र सिंह सेंगर के अनुसार, उन्होंने कोयला नगर में एक प्लॉट खरीदा है। इसको लेकर उमेश यादव प्लॉट हड़पने को लेकर उनसे विवाद करता है। आरोप है कि, 24 अप्रैल को आरोपित उमेश ने उन्हें फोन कर प्लॉट पर बुलाया। रितेन्द्र के वहां पहुंचने पर आरोपित उमेश समेत उसके साथी शिवम यादव, सौरभ यादव और सोनू यादव ने उन्हें पीटा। साथ ही दोबारा प्लॉट पर दिखने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।