एनईपी के कानून एवं न्याय क्षेत्र पर मंथन करेंगे देशभर के विशेषज्ञ
Kanpur News - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में 19 और 20 अक्तूबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें 100 से अधिक छात्र, शिक्षक, और अधिवक्ता हिस्सा...

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में 19 व 20 अक्तूबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से भी अधिक छात्र, शिक्षक, शिक्षाविद व अधिवक्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कानून एवं न्याय के क्षेत्र में प्रभाव पर मंथन करना है। विवि के सीनेट हाल में होने वाले समारोह का शुभारंभ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी, जिला जज प्रदीप कुमार सिंह, उप्र स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी, विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।