NRI Premier League Season 3 Garcia Giants and Warehouse Warriors Claim Victories पुलकित की पारी से गार्जिया जाइंट्स ने सात विकेट से हराया, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsNRI Premier League Season 3 Garcia Giants and Warehouse Warriors Claim Victories

पुलकित की पारी से गार्जिया जाइंट्स ने सात विकेट से हराया

Kanpur News - पुलकित की पारी से गार्जिया जाइंट्स ने सात विकेट से हराया पुलकित की पारी से गार्जिया जाइंट्स ने सात विकेट से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
पुलकित की पारी से गार्जिया जाइंट्स ने सात विकेट से हराया

कानपुर। मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में चल रही एनपीएल (एनआरआई प्रीमियर लीग) के सीजन-3 में दो मैच खेले गए। पहले मैच में गार्जिया जाइंट्स ने एनआरआई वॉरियर्स को सात विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में वेयरहब वॉरियर्स ने आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स को 83 रन से हराया। एनआरआई सिटी के मैदान पर खेले गए पहले मैच में एनआरआई वॉरियर्स ने 17.5 ओवर में 230 रन बनाए। टीम की ओर से बालकृष्ण ने 42 रन व आदि जैन ने 26 रन बनाए। अमल ने तीन, अमर सिंह, पुलकित, पदम ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में गार्जिया जाइंट्स ने 11.5 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से पुलकित ने 107 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अमल ने 76 रन बनाए। गेंदबाजी में बालकृष्ण को दो सफलता मिली। पुलकित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में वेयरहब वॉरियर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 361 रन बनाए। टीम की ओर से करन देव ने 88 रन, तुषार गुप्ता ने 77 रन व प्रेम ने 70 रन बनाए। गेंदबाजी में दीपक शर्मा ने दो विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 278 रन ही बना सकी। टीम की ओर से यश कनोडिया ने 95 रन व मनीष माहेश्वरी ने 50 रन बनाए। गेंदबाजी में तिलक सक्सेना ने चार, रोहन अग्रवाल व अर्पित ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। करन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।