Surendra Singh Yadav Memorial T20 Cricket Tournament KDMA and Rovers Club Secure Victories केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से हराया, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSurendra Singh Yadav Memorial T20 Cricket Tournament KDMA and Rovers Club Secure Victories

केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से हराया

Kanpur News - केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से हराया केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से हराया केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 8 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से हराया

कानपुर। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से सुरेंद्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में रोवर्स क्लब ने डायमंड को 71 रन से हराया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच का शुभारंभ वी-गार्ड के मैनेजर राजेश वर्मा ने ​खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में केडीएमए ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाए। टीम की ओर से सत्यम दीक्षित ने 47 गेंद पर 6 चौके और चार छक्के की बदौलत नाबाद 73 रन और सुमित सिंह ने 32 गेंद पर चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 70 रन की धुआंधार पारी खेली। गेंदबाजी में यश यादव, सूरज यादव और हसन अहमद ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में वंडर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से निलेश कौल ने सर्वाधिक 28 रन व अतुल ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में मयंक सिंह, विकास सिंह और सुंदरम दीक्षित को दो-दो, सौरभ सिंह को एक सफलता मिली। सत्यम दीक्षित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में रोवर्स क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 247 रन बनाए। टीम की ओर से सत्यम पांडे ने 21 गेंद पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 रन, सार्थक लोहिया ने 49 रन व आदेश कुमार ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी में सुब्रत प्रसाद तिवारी ने दो, संदीप पटेल, अखिल, आदित्य सिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में डायमंड क्लब की पूरी टीम 19.5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से शिवांश यादव ने 43 रन व सुब्रत ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में सत्यम पांडे व आकिब अब्बासी ने तीन-तीन विकेट लिया। सत्यम पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सचिव पीएस नेगी, सौरभ गुप्ता, कौशल कुमार सिंह, दिनेश कटियार, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।