इंडियन आयल पाइप लाइन से तेल चोरी वाले दो और आरोपित गिरफ्तार
Kanpur News - सरसौल। नर्वल में इंडियन आयल पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले दो और आरोपितों

नर्वल में इंडियन आयल पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले दो और आरोपितों को क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नर्वल के थरेपाह में छह मार्च को इंडियन आयल पाइप लाइन को काटकर कर तेल चोरी की जा रही थी। इंडियन आयल के सहायक प्रबंधक नीरज रस्तोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले टीम ने मामले में फर्रुखाबाद कमालगंज के सिंगुरापुर निवासी रोहित, कमालगंज वार्ड नंबर 9 गांधी नगर के भाईजी गुप्ता व घाटमपुर के बलहापारा जहांगीराबाद के रहने वाले उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शनिवार को मामले में फरार चल रहे दो और आरोपितों फर्रुखाबाद कमालगंज के सुभाष नगर निवासी 27 वर्षीय राहुल दुबे और फर्रुखाबाद के जहानगंज कंधरापुर के रहने वाले 22 वर्षीय सुमित चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया। राहुल व सुमित ने ही पिछले साल महाराजपुर के नंबरखेड़ा में भी तेल चोरी की थी। नर्वल थाना प्रभारी राममूरत पटेल ने बताया दोनो आरोपितों को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।