Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsWorld Turtle Day Celebrated in Kanpur with Worship and Awareness
विश्व कछुआ दिवस पर पूजन कर पनीर का भोग लगाया
Kanpur News - विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर कानपुर के नागेश्वर मंदिर में कछुओं की पूजा की गई। कार्यक्रम का आयोजन विनोद मिश्र ने किया, जिसमें लोगों को जीवों के प्रति प्रेम और प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 23 May 2025 04:32 PM

कानपुर, संवाददाता। विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर नागेश्वर मंदिर, कछुआ तालाब, पनकी में कछुओं को भगवान विष्णु का स्वरूप मानकर पूजन किया गया और पनीर का भोग लगाया। जन जागृति मंच के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य विनोद मिश्र की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया। मौजूद लोगों को जीवों से प्रेम करने एवं प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर महंत देवी दयाल पाठक, प्रह्लाद दुबे, ओमप्रकाश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा और कृष्ण जी शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।