Youth Assaults Trader Over Minor Dispute Crowd Attacks Police Station in Response मारपीट के आरोपितों को पीटने के लिए थाने में घुसी भीड़, पुलिस से धक्कामुक्की, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsYouth Assaults Trader Over Minor Dispute Crowd Attacks Police Station in Response

मारपीट के आरोपितों को पीटने के लिए थाने में घुसी भीड़, पुलिस से धक्कामुक्की

Kanpur News - गोविंदनगर में एक व्यापारी को मामूली बात पर युवकों ने पीट दिया। जब पुलिस आरोपितों को थाने लाई, तो 100 से अधिक लोग थाने का घेराव कर अंदर घुस गए और आरोपियों को पीटने लगे। पुलिस ने लाठियों से भीड़ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के आरोपितों को पीटने के लिए थाने में घुसी भीड़, पुलिस से धक्कामुक्की

गोविंदनगर थाने के पास कार सवार युवकों ने मामूली बात पर व्यापारी को पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने लाई और मुंशियाने में बिठा दिया। उधर, व्यापारी के साथ मारपीट की सूचना पर 100 से अधिक लोगों की भीड़ ने गोविंदनगर थाने का घेराव कर अंदर घुस गई और युवकों को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने विरोध किया तो उनसे भी अभद्रता हुई। दरोगा का बिल्ला नोच दिया। आनन फानन में बाबूपुरवा सर्किल सहित कई थानों का फोर्स पहुंचा और लाठियां पटक कर थाने के बाहर खदेड़ा। मामले में व्यापारी की तरफ से युवकों के खिलाफ जबकि पुलिस की ओर से 100 से अधिक लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

गोविंदनगर सात ब्लॉक निवासी गिरीश चावला की रिजवी रोड पर बिजली के उपकरणों की दुकान है। रविवार रात वह घर के बाहर अपनी कार के पास खड़े थे। तभी वहां से एक सफेद रंग की कार गुजरी। वो कार उनकी कार से टकराने से बाल-बाल बची। इसको लेकर उन्होंने युवकों को डांट दिया। इसपर युवकों ने अपना आपा खो दिया और व्यापारी को जमकर पीटने लगे। गिरीश मदद को चिल्लाए तो पड़ोसियों की भीड़ जुट गई। मारपीट की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाई और मुंशियाने में बिठा दिया। इधर गिरीश के पीटे जाने की सूचना इलाके में फैली तो लोग जुटने शुरू हो गए। करीब 100 लोग थाने पहुंच गए और मुंशियाने में दाखिल होकर युवक को पीटकर घसीटते हुए बाहर लाने का प्रयास करने लगे। पुलिस कर्मियों ने विरोध किया तो उनसे भी नोकझोंक हो गई। सूचना पर बाबूपुरवा सर्किल का फोर्स मंगाना पड़ा। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि लखनऊ के चौक थाना कोतवाली निवासी गौरव खन्ना व एक अन्य साथी कार से जा रहे थे, इसी दौरान विवाद हुआ है। थाने में भीड़ घुस गई थी। पुलिस ने लाठियां पटक कर बाहर भेजा है। मामले में व्यापारी की तरफ से युवकों के खिलाफ जबकि गोविंदनगर इंस्पेक्टर की तहरीर पर 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।