Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsArrest Warrant Issued for Man who Made Offensive Remarks Against Modi Shah and Yogi on Instagram
पीएम, गृहमंत्री और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, केस
Kausambi News - भरवारी कस्बे के निवासी मो. रिजवान ने 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर लोगों में आक्रोश फैल...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 10:09 PM

भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मो. रिजवान पुत्र गुलाम साबिर ने 26 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने तीनों राजनेताओं की फोटो एडिट करके वीडियो बनाया था। इसके बाद की गई टिप्पणी से लोगों के बीच आक्रोश फैल गया था। मामले में कोखराज थाने के उप निरीक्षक राजेश उपाध्याय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।