Elderly farmer dies in clash of bikes chaos बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ किसान की मौत, कोहराम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElderly farmer dies in clash of bikes chaos

बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ किसान की मौत, कोहराम

Kausambi News - पूरामुफ्ती थाने के सामने गुरुवार रात बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 16 Oct 2020 11:33 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ किसान की मौत, कोहराम

पूरामुफ्ती थाने के सामने गुरुवार रात बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

अहमदपुर पावन गांव निवास चंद्रिका प्रसाद (50) पुत्र राम खेलावन किसानी करता था। गुरुवार रात वह बाइक से काजीपुर जा रहा था। पूरामुफ्ती थाना के सामने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से जोरदार भिड़ंत हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।