Electricity Employees Protest Against Privatization with Bike Rally निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाली बाइक रैली, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElectricity Employees Protest Against Privatization with Bike Rally

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाली बाइक रैली

Kausambi News - बिजली कर्मचारी गुरुवार को निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरे। उन्होंने जिला मुख्यालय के पास बाइक रैली निकाली और सरकार से निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाली बाइक रैली

निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली कर्मचारी गुरुवार को सड़क पर उतर आ गए। उन्होंने जिला मुख्यालय की सड़क पर करीब दो घंटे तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान नारेबाजी करते हुए सरकार से निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विभाग के सभी अभियंताओं व संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार की शाम मंझनपुर स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर से बाइक रैली निकाली। यह रैली समदा, मंझनपुर बस स्टॉप, चौराहा, तहसील गेट होते हुए खंडीय कार्यालय पहुंची। यहीं पर इसका समापन किया गया। बाइक रैली में शामिल कर्मचारी निजीकरण के विरोध में नारे लगा रहे थे।

संगठन के जिला संयोजक आदर्श कुमार केसरवानी ने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया निजीकरण का फैसला कर्मचारी हित में नहीं है। सरकार को इसे वापस लेना होगा। अन्यथा बिजली विभाग के कर्मचारी आंदोलन करते ही रहेंगे। इस मौके पर अंकित सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, केएल यादव, रामप्रसाद कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद मौर्य, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।