High-Speed Accident in Malaka Bend Four Injured as Tire Blows Out टायर फटने से अप्पे पलटा, चालक समेत चार जख्मी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHigh-Speed Accident in Malaka Bend Four Injured as Tire Blows Out

टायर फटने से अप्पे पलटा, चालक समेत चार जख्मी

Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के मलाका मोड़ पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार अप्पे के टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक फिरदौस और तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
टायर फटने से अप्पे पलटा, चालक समेत चार जख्मी

कोखराज थाना क्षेत्र के मलाका मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह टायर फटने से तेज रफ्तार अप्पे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मूरतगंज से सवारियां भरकर गुरुवार की सुबह अप्पे सैनी जा रहा था। मलाका मोड़ के समीप उसका अगला टायर फट गया। इससे चालक नियंत्रण खो बैठा और अप्पे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अप्पे चालक फिरदौस पुत्र अब्दुल सत्तार व उसमें बैठी मीरापुर निवासी विमला देवी पत्नी राम शगुन, झंडापुर के इजामुद्दीन पुत्र रहमत और बम्हरौली के शिवाकांत तिवारी पुत्र मानिकचंद्र जख्मी हो गए।

दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।