Mock Drill Conducted in Manjhanpur Amidst Alert Following Operation Sindoor Against Pakistan मेडिकल कॉलेज में विस्फोट, सायरन बजते ही दौड़े बचावकर्मी , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMock Drill Conducted in Manjhanpur Amidst Alert Following Operation Sindoor Against Pakistan

मेडिकल कॉलेज में विस्फोट, सायरन बजते ही दौड़े बचावकर्मी

Kausambi News - मंझनपुर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया। बुधवार को कादीपुर में मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें सामान्य विस्फोट किया गया और राहत एवं बचाव कार्य के उपायों का अभ्यास...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 7 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में विस्फोट, सायरन बजते ही दौड़े बचावकर्मी

मंझनपुर, संवाददाता भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद जिले में प्रशासन अलर्ट हो गया है। लेकिन आपात स्थिति आने पर कैसे बचा जाएगा इसके तहत बुधवार को कादीपुर स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मॉक ड्रिल किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान कॉलेज में सामान्य विस्फोट किया गया। इसके बाद सायरन बजते ही राहत एवं बचाव कार्य से जुड़ा हर महकमा अलर्ट होकर अपने-अपने काम में जुट गया। सबकुछ असलियत की तरह दर्शाते हुए लोगों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जागरूक किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 भारतीयों की नृशंस हत्या का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार की रात ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की।

इसके बाद पाकिस्तान से रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। शासन के आदेश पर जनपद के अफसरों ने पूर्वाभ्यास की तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी। बुधवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व एएसपी राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में मॉक ड्रिल किया गया। फायर सर्विस, यूपी-112, स्थानीय पुलिस के कर्मियों एवं रिटायर्ड फौजियों ने पूर्वाभ्यास कर दिखाया कि आपात स्थिति में किस तरह से राहत एवं बचाव कार्य करना है। लोगों को आग व विस्फोटक से बचाव करने के तरीके एवं घायलों को प्राथमिक उपचार देने तथा अन्य राहत कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, भूतपूर्व सैनिक, मेडिकल स्टॉफ, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।