बाइकों की भिड़ंत में एक जख्मी
Kausambi News - पिपरी थाने के चलौली मोड़ पर मंगलवार सुबह बाइकों की भिड़ंत में कुलदीप कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुलदीप रिश्तेदारी में निमंत्रण देने गए थे। टक्कर...

पिपरी थाने के चलौली मोड़ पर मंगलवार सुबह बाइकों की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने घायल को उठाकर पास के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चरवा थाने के रैयादेह माफी गांव निवासी कुलदीप कुमार पुत्र सत्यपाल मंगलवार सुबह पिपरी के फतेहपुर सहावपुर गांव स्थित रिश्तेदारी में निमंत्रण देने के लिए गया था। बाइक से वापस लौटते समय चलौली मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही कुलदीप बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।