Severe Storm and Rain Devastate Wheat Crops Causing Water Supply Crisis खेतों में फसल की तबाही देख फफक पड़े किसान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSevere Storm and Rain Devastate Wheat Crops Causing Water Supply Crisis

खेतों में फसल की तबाही देख फफक पड़े किसान

Kausambi News - रविवार की सुबह आंधी और बारिश ने जिले में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से सभी विद्युत उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप हो गई, जिससे पानी की किल्लत बढ़ गई। कई किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
खेतों में फसल की तबाही देख फफक पड़े किसान

रविवार की भोर में आंधी-बारिश से जिलेभर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। बिजली के तारों पर पेड़ों की डाल गिरने से जिला मुख्यालय मंझनपुर समेत सभी विद्युत उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप हो गई। इससे चौतरफा पेयजल संकट गहरा गया। कहीं दोपहर तो कहीं शाम तक आपूर्ति सामान्य हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कई स्थानों पर सड़क किनारे पेड़ों के गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ। चायल के तरना गांव में कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबकर किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। आंधी-बारिश थमने के बाद खेतों की ओर गए किसान फसल की तबाही देख फफक पड़े। रविवार की सुबह तेज आंधी चली। इसके बाद जिलेभर में एक से डेढ़ घंटे तक रह-रहकर बारिश होती रही। खेतों में कटाई के बाद मड़ाई के लिए बोझ बनाकर रखी गेहूं की फसल खेतों में ही बिखर गई। जिन किसानों की गेहूं की कटाई नहीं हो पाई थी, आंधी के चलते उनके दाने खेतों में ही झड़ गए। सुबह खेतों पर पहुंचे अन्नदाताओं ने यह नजारा देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। परिजनों के साथ वह खेतों में बिखरी फसलों को सिसकते हुए समेटते नजर आए। कई किसानों का नुकसान इतना ज्यादा हुआ कि वह सिर पकड़कर रोते रहे। गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए, तमाम सपने पाले किसानों पर आंधी-बारिश ने पानी फेर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।