Successful Health Fair Treats Over 1500 Patients in District 64 मरीजों को गोल्डेन कार्ड, 62 की बनी आभा आईडी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSuccessful Health Fair Treats Over 1500 Patients in District

64 मरीजों को गोल्डेन कार्ड, 62 की बनी आभा आईडी

Kausambi News - रविवार को जिले के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 1595 मरीजों का इलाज किया गया। चार गम्भीर रोगियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मेले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 7 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
64 मरीजों को गोल्डेन कार्ड, 62 की बनी आभा आईडी

रविवार को जिले के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में डेढ़ हजार से अधिक मरीजों का इलाज चिकित्सकों ने किया। इस मौके पर चार गम्भीर रोगियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। मेले में आये 64 पात्रों को गोल्डेन कार्ड जारी करते हुए 62 आभा आईडी भी बनाई गई। रविवार को मख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया। आरोग्य स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद व सेलरहा पश्चिम का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का हाल जाना। इसी तरह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी मणि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 55 चिकित्साधिकारी, 140 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड््ियुटी लगाई गई थी। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित 1595 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान आये चार गम्भीर रोगियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीएमओ ने बताया कि मेले के दौरान कुल 64 लोगों को गोल्डेन कार्ड जारी करते हुए 62 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। मेला सकुशल सम्पन्न होने पर चिकित्साधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।