ट्रैक्टर की टक्कर से चाट विक्रेता घायल
Kausambi News - देवीगंज के निवासी शंकर लाल साहू शनिवार शाम अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तभी सैनी रोड पर एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ और अन्य चोटें आईं। घायल को अस्पताल में...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 13 April 2025 01:53 AM

देवीगंज निवासी शंकर लाल साहू (50) पुत्र स्व. महादेव चाट विक्रेता है। शनिवार की शाम वह स्थानीय चौराहा स्थित अपनी दुकान से पैदल घर जा रहा था। सैनी रोड पर स्टेट बैंक के पास पीछे से आए ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में उसका पैर टूट गया। शरीर के अन्य अंगों में भी चोट लगी। घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर व उसपर सवार एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।