दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री का अंतर, बढ़ रहे मरीज
Rampur News - मौसम में परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर होने से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 60 से 65 मरीज आ...

मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर होने से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में 60 से अधिक डायरिया से पीड़ित बच्चे व बुजुर्ग रोज आ रहे हैं। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ लू चलने की आशंका है। इससे अस्पतालों में डायरिया के मरीज बढ़े हैं। बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. युगल किशोर ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 60 से 65 मरीज आ रहे हैं। इसमें 35 से 40 बच्चे डायरिया से पीड़ित रहते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि रात और दिन के तापमान से अधिक अंतर होने से रोग प्रतिरोधी क्षमता प्रभावित होती है। साथ ही पाचन तंत्र भी बिगड़ता है। दूषित खानपान और पानी की कमी होने पर लोग डिहाइड्रेशन और डायरिया से ग्रसित हो जाते हैं। गले में बैक्टीरिया के संक्रमण से बच्चे दूध भी कम पीते हैं। अतिरिक्त आहार लेने से कतराते हैं। इससे डायरिया की आशंका बढ़ जाती है।
बोले सीएमएस
मौसम बदलने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। बुखार और खांसी के मरीजों के साथ-साथ डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या भी पहले से बढ़ गई है। बच्चों में पेट में दर्द और उल्टियां लगने से उनकी हालत खराब हो रही है। ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है।
फोटो:सीएमएस
-डा. डीके वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल।
चिकित्सक की सलाह
-पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।
-धूप में सिर ढंककर और पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।
-ठेले वाले कटे फलों का सेवन न करें।
-ताजा खाना खाएं, फास्ट फूड से बचें।
-आइस्क्रीम कोल्ड डिंक का प्रयोग न करें।
-घर पर बने छाछ का प्रयोग करें।
-बच्चों को ताजा दूध पिलायें, दूध के बर्तन साफ रखें।
बीते दिनों के तापमान की स्थिति पर एक नजर
दिन अधिकतम न्यूनतम अंतर
12 अप्रैल 33 18 15
11 अप्रैल 34 21 13
10 अप्रैल 37 21 16
09 अप्रैल 37 21 16
08 अप्रैल 38 22 16
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।