Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident 22-Year-Old Farmer Dies After Collision with Cement Tanker in Pratapgarh
युवक की मौत मामले में टैंकर चालक पर मुकदमा
Kausambi News - प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय किसान शिवकेस की एक टैंकर से टक्कर में मौत हो गई। सोमवार को देवीगंज से लौटते समय गिरधरपुर गढ़ी गांव के पास यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल युवक ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 27 May 2025 04:47 PM

प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेवली राजा का पुरवा मजरा सैयद यासीनपुर गांव का 22 वर्षीय शिवकेस पुत्र सुकरू लाल यादव किसान था। सोमवार को वह किसी काम से देवीगंज आया था। दोपहर को लौटते वक्त गिरधरपुर गढ़ी गांव के समीप पीछे से आए टैंकर (सीमेंट के बलकर) ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक ने इस्माइलपुर सीएचसी में कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया था। मृतक के भाई अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टैंकर व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।