Gold Prices Drop by 800 Amid Global Decline Silver Prices Fall by 1 370 सोने में चार दिन से जारी तेजी थमी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Prices Drop by 800 Amid Global Decline Silver Prices Fall by 1 370

सोने में चार दिन से जारी तेजी थमी

नई दिल्ली में सोने की कीमत 800 रुपये घटकर 10 ग्राम के लिए 98,500 रुपये हो गई है। चांदी की कीमत भी 1,370 रुपये घटकर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के कारण सोने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
सोने में चार दिन से जारी तेजी थमी

नई दिल्ली, एजेंसी। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा में सोने की कीमत 800 रुपये घटकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे सोने में चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। इसके अलावा, चांदी की कीमत मंगलवार को 1,370 रुपये घटकर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। सोमवार को चांदी की कीमत 1,00,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों ने कहा, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में तेजी लाने के लिए ब्रसेल्स के दबाव के कारण सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार कर रहा है, जिससे सुरक्षित-संपत्तियों की मांग में कमी आई है।

निवेशक अब शुल्क और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच आर्थिक दृष्टिकोण के बारे में आगे की जानकारी के लिए आने वाले अमेरिकी टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर और उपभोक्ता विश्वास आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।