Canal Bypass Improvement Launched to Alleviate Traffic in Herbertpur and Dehradun कैनाल बाईपास की सुधारी जाएगी हालत, जाम से मिलेगी राहत, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCanal Bypass Improvement Launched to Alleviate Traffic in Herbertpur and Dehradun

कैनाल बाईपास की सुधारी जाएगी हालत, जाम से मिलेगी राहत

विकासनगर, संवाददाता।हरबर्टपुर और विकासनगर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाई कैनाल बाईपास की दशा अब जल्द सुधरेगी। दस करोड़ की लागत से होने वाले सड

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 27 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
कैनाल बाईपास की सुधारी जाएगी हालत, जाम से मिलेगी राहत

हरबर्टपुर और विकासनगर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाई कैनाल बाईपास की दशा अब जल्द सुधरेगी। दस करोड़ की लागत से होने वाले सड़क सुधारीकरण कार्य का मंगलवार को विधायक मुन्ना चौहान ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा कि कैनाल रोड सुधारीकरण को लेकर विपक्षी लंबे समय से बहस कर रहे थे, जबकि इसके लिए काफी पहले बजट स्वीकृत हो चुका था, लेकिन सीवर लाइन बिछने के कारण सुधारीकरण कार्य शुरू करने में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही सड़क का सुधारीकरण कर दिया जाएगा।

इस सड़क के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने के साथ ही नावघाट पुल से यातायात शुरू होने पर आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। विधायक ने कहा कि नावघाट पुल से यातायात शुरू होने पर कैनाल रोड आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। कहा कि मालवाहक वाहनों का आवागमन इसी सड़क से होता है। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों के गोदाम भी इसी सड़क के किनारे स्थित हैं। विधायक ने कहा कि विकासनगर क्षेत्र की जनता का हित सर्वोपरि है। सड़क को मेंटेन रखने में सिंचाई विभाग के सहयोग की भी जरूरत होगी, लिहाजा लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग का आपसी समन्वय बना रहना जरूरी है। इस दौरान डॉ. प्रदीप भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अनिज जैन, सभासद सबल सहरावत, अंकित जोशी, लवलेश शर्मा, हिमकर गुप्ता, प्रदीप सोनी, राजकुमार रोहिला, नीरज ठाकुर, विरेंद्र सिंह बॉबी, सुरेंद्र चौहान, रोशन नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।