Indian Language Summer Camp Launched in Udham Singh Nagar Under NEP 2020 जिले में भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsIndian Language Summer Camp Launched in Udham Singh Nagar Under NEP 2020

जिले में भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ

-27 मई से 2 जून तक विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा समर कैंप

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 27 May 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
जिले में भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ

रुद्रपुर, संवाददाता। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ऊधमसिंह नगर में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन मंगलवार से शुरू हो गया। यह समर कैंप 27 मई से 2 जून 2025 तक विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। समर कैंप के पहले दिन छात्रों को भाषा परिचय एवं सामान्य शिष्टाचार से संबंधित गतिविधियों में शामिल किया गया। इन गतिविधियों में छात्रों ने आनंदमयी वातावरण में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैंप में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। समर कैंप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि एक हफ्ते तक चलने वाले इस समर कैंप के दौरान हररोज विभिन्न भारतीय भाषाओं कुमांउनी, बंगाली, गढ़वाली, पंजाबी, बुक्सा और थारू से संबंधित शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इन गतिविधियों में संबंधित भाषाओं में संवाद, पारंपरिक लोक नृत्य, वेशभूषा, वाद्य यंत्र प्रदर्शन, पारंपरिक व्यंजन, देशभक्ति गीत, लोक संस्कृति का प्रदर्शन, ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। समर कैंप की गतिविधियों का अनुश्रवण डाइट की प्राचार्य डॉ. अजंता बिष्ट के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर डाइट मेंटर्स द्वारा किया जाएगा। समापन दिवस पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।