सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
Kausambi News - नेवादा के सरायअकिल थाने के माया राम का पुरवा गांव में गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक डब्लू की मौत हो गई। वह अपनी ससुराल जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने शव को...

नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाने के माया राम का पुरवा गांव के समीप गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
करैली थाने के जलालपुर भर्ती गांव निवासी 30 वर्षीय डब्लू पुत्र महेंद्र कुमार गुरुवार दोपहर बाइक से सरायअकिल थाने के कटैया गांव अपनी ससुराल जा रहा था। तिल्हापुर चौकी के माया राम का पुरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में डब्लू की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।