आवागमन बाधित करने से रोष, पुलिस पहुंची
Kausambi News - मंझनपुर के बैरमपुर गांव में एक दबंग ने 3 अप्रैल को आम रास्ता खोद दिया था। पुलिस ने मामला शांत कर दिया था। गुरुवार को उसने फिर से जेसीबी मंगवाया, जिससे ग्रामीण भड़क गए। पुलिस ने राजस्व निरीक्षक से...

मंझनपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के बैरमपुर गांव की सूरजी देवी, चंद्रकली, पार्वती देवी, शिवनाथ, विष्णु कुमार, अखिलेश यादव, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि तीन अप्रैल को गांव के ही एक दबंग ने जेसीबी से आम रास्ता खोदवा दिया था। इसकी जानकारी दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया था।
आरोप है कि गुरुवार को उसने फिर से रास्ता खुदवाने के लिए जेसीबी मंगवाया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण भड़क गए और विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजस्व निरीक्षक से बातचीत करने के बाद जेसीबी वापस करा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।