संदिग्ध दशा में लगी आग गेहूं की दो बीघा फसल जलकर राख
Kausambi News - नेवादा के चायल तहसील के दुर्गापुर गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल के सहारे आग पर काबू पाया, लेकिन कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई। पुलिस...

नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद चायल तहसील के दुर्गापुर गांव में बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गेंहू के खेत में आग लग गई। आग की लपटों को देख मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सबमर्सिबल के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव के बाहर किसानों ने अपने खेत में गेंहू की फसल लगा रखी है। बुधवार दोपहर संदिग्ध दशा में खड़ी फसल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान को छूने लगी। आग की लपटों को देख मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सबमर्सिबल के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक श्रीकृष्ण द्विवेदी का बारह विस्वा, मौसम तिवारी का दस बिस्वा, नन्हे बाबू का दस बिस्वा और अंकित द्विवेदी का दस बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बदहवास हालत में पहुंचे किसानों ने मामले की सूचना राजस्व विभाग समेत पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लोधौर अवधराज यादव जांच में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।