Kidnapped girl found in Sonbhadra 10 lakh ransom was demanded from family सोनभद्र में अपहृत युवती बरामद, हाथ-पैर बंधे वीडियो भेज घरवालों से मांगी गई थी 10 लाख की फिरौती, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsKidnapped girl found in Sonbhadra 10 lakh ransom was demanded from family

सोनभद्र में अपहृत युवती बरामद, हाथ-पैर बंधे वीडियो भेज घरवालों से मांगी गई थी 10 लाख की फिरौती

  • सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। उसका हाथ-पैर बंधे वीडियो घरवालों को भेजकर 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस युवती के एक दोस्त की तलाश में जुटी हुई है।

Pawan Kumar Sharma सोनभद्र, भाषाTue, 26 Nov 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on
सोनभद्र में अपहृत युवती बरामद, हाथ-पैर बंधे वीडियो भेज घरवालों से मांगी गई थी 10 लाख की फिरौती

यूपी के सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। उसका हाथ-पैर बंधे वीडियो घरवालों को भेजकर 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अपहृत युवती को बरामद कर लिया गया है। साथ ही युवती के एक दोस्त की तलाश में पुलिस जुट गई है।

सोनभद्र पुलिस ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा का एक वीडियो बयान साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘हमारी कई पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी और आज सुबह लड़की को सुरक्षित हालत में बरामद किया गया।’ उन्होंने कहा कि पूछताछ में सामने आया कि लड़की मोहल्ले में रहने वाले पंकज नामक लड़के के साथ गयी थी। दोनों एक दूसरे को जानते थे। पंकज फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इसके पहले म्योरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हेमंत कुमार सिंह ने बताया था कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 19 वर्षीय युवती के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो भेजकर फिरौती की मांग की गयी है। उन्होंने घटना का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने 22 नवंबर को पुलिस को सूचित किया कि उसकी बेटी 19 नवंबर को अपनी एक सहेली से मिलने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।

एसएचओ ने बताया कि अपनी बेटी की काफी तलाश करने के बाद शिकायतकर्ता महिला ने विंढमगंज निवासी एक युवक पर उसे भगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब सोमवार को पीड़ित महिला के पुत्र के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें उसकी बेटी के हाथ पैर बंधे हुए दिख रहे हैं और वह अपने परिजनों से अपहरणकर्ताओं को पैसे देकर खुद को छुड़ाने की गुहार लगा रही है। पीड़ित ने पुलिस को सोमवार की शाम इस मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले जांच कर रही है।