BJP to Celebrate Ambedkar Jayanti with Extensive Programs from April 13-25 डॉ. आंबेडकर की जयंती को व्यापक रूप से मनायेगी भाजपा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsBJP to Celebrate Ambedkar Jayanti with Extensive Programs from April 13-25

डॉ. आंबेडकर की जयंती को व्यापक रूप से मनायेगी भाजपा

Kushinagar News - भाजपा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती को 13 से 25 अप्रैल तक व्यापक रूप से मनाने जा रही है। इस दौरान विचार गोष्ठी, संविधान प्रस्तावना का सामूहिक पाठ और अन्य जनजागृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 13 April 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. आंबेडकर की जयंती को व्यापक रूप से मनायेगी भाजपा

कुशीनगर। भाजपा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती को व्यापक रूप से मनायेगी। इसके तहत जिले में 13 से 25 अप्रैल तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी व आंबेडकर जयंती कार्यक्रम जिला संयोजक विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि आंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी, संविधान प्रस्तावना सामूहिक पाठ आदि जनजागृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे जिले में आंबेडकर की प्रतिमाओं को भाजपा कार्यकर्ता साफ सफाई करेंगे तथा शाम को वहां दीपक जलाएंगे। 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती पर पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर मिठाई बाटेंगे और संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे। इसके अलावा 18 अप्रैल को जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कम से कम 200 दलित प्रबुद्धजन को बुलाया जाएगा। जिले में भाजपा के प्रतिनिधि दलित समाज के 5 प्रमुख लोगों से संपर्क करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।