नशा मुक्त भारत अभियान चला लोगों को किया जागरूक
Kushinagar News - कुशीनगर में नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सहयोग किया। इस अभियान में स्कूलों और गांवों में...

कुशीनगर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग द्वारा मिशन स्पंदन के तहत शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। कुशीनगर में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत हुई है। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों चौराहों और गांव-गांव में पहुंच कर नशे के खिलाफ जागरूकता वाहन द्वारा सुंदर व आकर्षण झांकी दिखाकर तथा एलईडी के माध्यम से मोटिवेशनल वीडियो दिखाया जा रहा है। मानव जीवन को तनाव मुक्त, व्यसन मुक्त बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था के माउंट आबू से आए वीरेंद्र एवं मीरा, स्मिता, अमृता आदि व्यसन से होने वाले नुकसान एवं उससे बचने के उपाय बताकर लोगों को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञाएं दिला रहे हैं। जानकीनगर, सिसवा मठिया, भिसवा सरकारी, सरस्वती चौक के सभी लोगों को एवं रियल पैराडाइज स्कूल, उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को व्यसन से दूर रहने के लिए जागरूक कर शपथ दिलाई गई। इस मौके पर रियल पैराडाइज की प्रिंसिपल डॉ. सुनीता पाण्डेय, प्राचार्या डॉ. ममता मणि त्रिपाठी, विजेंद्र, छांगुर, प्रमोद, राधिका, कन्हैया, अशोक आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।